दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको डोमेन नेम क्या है? (What is domain Name in Hindi) के बारे में बताएंगे। क्या आप जानते हैं कि यह क्या होता है। इसकी क्या जरूरत होती है इसके बारे में हम यहां पर आपको डिटेल में बताएंगे। जो चलिए शुरू करते हैं
अगर आप इंटरनेट पर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक डोमेन(Domain Name) की जरूरत पड़ती है। डोमेन नेम को वेबसाइट का URL(Unified Resource Locator) कहा जाता है। क्या आप जानते है कि यह कैसे काम करता है तो आप इस पोस्ट को पुरा पढें जिससे आपको पूरी तरीके से जानकारी मिल सकें
जब भी हम चाहते हैं कि कोई वेबसाइट को खोलें तो सबसे पहले हमें उसका डोमेन नाम को ब्राउजर मे डालते हैं फिर इसके बाद कम्प्यूटर से वेबसाइट के सर्वर से कनेक्ट होता है फिर वह वेबसाइट आपके सामने होती है।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि Domain Name क्या है? (What is domain Name in Hindi)और इसकी हमें जरूरत क्यों पड़ती है, ये कितने प्रकार के होते हैं, और कौन सबसे अच्छी वेबसाइट के लिए डोमेन होती है।
Table of Contents
Domain Name क्या है?
डोमेन नेम (Domain Name) किसी वेबसाइट का Address होता है, इसको ब्राउसर में डालने पर वो वेबसाइट खुल जाती है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्युं होता है हम बताते हैं कि ऐसा क्युं होता है। जब हम अपने कम्प्यूटर में किसी वेबसाइट के डोमेन नेम को कम्प्यूटर में डालते हैं तो आपके कम्प्यूटर से रिक्वेस्ट जाती है जिसे हम आईपी एड्रेस कहते हैं। हर किसी वेबसाइट का आईपी एड्रेस अलग-अलग होता है।
जब आप अपनी वेबसाइट से रिक्वेस्ट करते है तो उस आईपी एड्रेस से बनी वेबसाईट खुल जाती है क्योंकि ये आईपी एड्रेस ही होती है जो नंबर के रूप में होती है जिससे हमारी वेबसाइट की पहचान होती है। वैसे आईपी एड्रेस को याद रखना मुश्किल होता है इसलिए इसे डोमेन नाम के रूप में लाया गया जिससे याद रखने में आसानी होगी। हर एक डोमेन का एक अलग आईपी एड्रेस होता है जिससे सिर्फ वही वेबसाइट ही खुलती है जिसे हम ओपेन करना चाहते हैं।
डोमेन काम कैसे करता है?
डोमेन को हम DNS नाम से भी जानते है जिसे हम Domain Name System भी कहा जाता है। इसी को किसी वेबसाइट का एड्रेस कहा जाता है। क्या आप जानते है कि डोमेन नेम कैसे काम करता है हम एक उदाहरण से आपको समझाते हैं कि Domain क्या होता है। जैसा कि आप जानते है कि आपके मोबाइल में बहुत सारे नंबर सेव है जब आपको किसी के पास फोन करना होता है तो आप अपने कान्टेक लिस्ट से उसी के पास फोन लगाते है जिसे आप जानते है जिसके नंबर आपके फोन में सेव है।
इसी प्रकार डोमेन नेम में भी होता है जब हम किसी वेबसाइट को ओपेन करते है तो उससे कनेक्ट आईपी एड्रेस उसी डोमेन नेम से जुड़ी रहती है जिससे सिर्फ वहीं वेबसाइट खुलती है।
Domain Name के प्रकार | Types of Domain Name
वैसे तो डोमेन नेम बहुत प्रकार के होते है, लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण डोमेन नेम के बारे में बताउंगा जिससे आपको डोमेन नेम को समझने में आसानी हो।
TLD – Top Level Domain
यह बहुत ही महत्वपूर्ण डोमेन नेम होते है। यह गुगल के सर्च में सबसे पहले आता है गुगल सर्च इंजन इसको ज्यादा इम्पार्टेंस देता है वेबसाइट को रैंक कराने में ये निम्न प्रकार के होते है जैसे-
- .COM – Commercial
- .ORG – Organization
- .NET – Network
- .EDU – Education
- .GOV – Government
- .NAME – Name
- .BIZ – Business
- .INFO – Information
मेरी वेबसाइट भी इसी प्रकार की है जैसे- https://hindiastra.com/
CcTLD – Country Code Top Level Domains
इसका इस्तेमाल किसी देश को स्पेसीफाइ कराने के लिए होता है। यह मुख्यत: दो अछरों में होते है ये किसी पार्टिकुलर देश को रिप्रजेन्ट करते है जैसे-
- .us– United States
- .in– India
- .ch- Switzerland
- .cn– China
- .ru– Russia
- .br– Brazil
Subdomain Name क्या है?
यह मेन डोमेन का एक भाग होता है, इसे खरीद नहीं सकते है। यदि आप पहले से कोइ वेबसाइट के डोमेन को खरीद रखें है तो आप अपने इस डोमेन को डिवाइड कर सकते है।
आपको मै उदाहरण देकर समझाता हु जैसे मेरी वेबसाइट है hindiastra.com अगर हम चाहें तो इसमें सब डोमेन (Subdomain) को एड कर सकते है इसके लिए हमें कोइ शुल्क नहीं देना होगा। Sub Domain मे होने के बाद हमारी वेबसाईट का नाम इस प्रकार दिखता है जैसे- demo.hindiastra.com
डोमेन नेम और युआरएल में अन्तर
यूआरएल एक वेबसाइट के पते की तरह होता है। यह आपको बताता है कि इंटरनेट पर कोई विशिष्ट वेबपेज कहां मिलेगा। डोमेन नाम यूआरएल का एक हिस्सा है और यह वेबसाइट की पहचान करने में मदद करता है, लेकिन यह आपको वेबसाइट पर क्या है इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं देता है। डोमेन में छोटे अनुभाग भी हो सकते हैं जिन्हें उपडोमेन कहा जाता है।
डोमेन नेम सेवा प्रदाता|Domain Name Services Provider
अगर आप डोमेन को खरीदना चाहते है तो आप निम्न वेबसाइट से अपने डोमेन नेम को खरीद सकते है। इसमें आप सर्च कर सकते है कि कौन सी वेब एड्रेस उपलब्ध है। आप आनलाइन ही पेमेंट करके आप डोमेन खरीद सकते है। ये निम्न है-
- Bigrock
- GoDaddy
- Namecheap
- 1and1
- Znetlive
- EWeb Guru
निष्कर्ष – डोमेन नेम क्या है?
हम आशा करते हैं कि आपको “डोमेन नाम क्या है?” विषय पर हमारी पोस्ट पढ़ने में मज़ा आया होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारीपूर्ण और उपयोगी लगी होगी। हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ साझा करें ताकि वे भी दी गई जानकारी से लाभ उठा सकें।
ज्ञान साझा करना एक-दूसरे को बढ़ने और सीखने में मदद करने का एक शानदार तरीका है। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और हम भविष्य में आपको और अधिक आकर्षक सामग्री प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।