नमस्कार दोस्तों, हिंदीअस्त्र वेबसाइट पर आपका स्वागत है, जहाँ हम नियमित रूप से आपके लिए रोचक और तकनीकी चीज़ें लाते रहते हैं। आज इस पोस्ट में हम Google के एक शानदार सुविधा को जानेंगे जिसके द्वारा आप अपना नाम गूगल से बुलवा सकते है – “Google मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai)” जो इंग्लिश में “What is my name Google?” होता है।
तो दोस्तों क्या आप google से अपना नाम जानना चाहते है ? क्या आप भी google से पूछना चाहते है की google मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai) तो आज हम यह जाने वाले है की आप google से अपना नाम कैसे बुलवा सकते है |
तो चलिए देखते है आप कैसे google से अपना नाम बुला सकते है |
Google से अपना नाम कैसे बुलवाए?
दोस्त अगर आपको google से अपना नाम बुलवाना है तो उसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना होगा । चलिए अब जानते है की गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करें?
Step #1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करें। गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Step #2: गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल को कहना है “OK Google” या फिर अपने फ़ोन के home button को दबाए रखे, इसके बाद Google assistant अपने आप खुल जायेगा।
Step #3: Google assistant खुल जाने के बाद बोले, गूगल मेरा नाम बदलो? जिसके बदले में गूगल असिस्टेंट आपको उत्तर देगा कि “ठीक है मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं”।
Step #4: इसके बाद आपको अपना नाम गूगल को बताना होगा। नाम बताने के बाद गूगल आपको कंफर्म करने के लिए पूछेगा तो आपको हां कहना है या हां पर क्लिक करना है।
बस आपका काम पूरा हो चुका है इसके बाद आप जब भी गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai) तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।
गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है?
गूगल हमेशा अपने असिस्टेंट में बहुत से नए नए फीचर जोड़ता रहता हैं। इन फीचर्स के बारे में काफी लोगों को मालूम नहीं होता है और वे इसका उपयोग भी नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको गूगल असिस्टेंट के सारे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिससे कि आपको गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने में आसानी हो।
- गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप गूगल से कोई शायरी या चुटकुला सुन सकते हैं।
- गूगल असिस्टेंट की मदद से आप किसी को मैसेज भी कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपना फोन छूने तक की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ गूगल वॉइस ऑन करके कहना है कि गूगल मैसेज करो और गूगल आप से पूछेगा कि आपको किस को मैसेज करनी है उसके बाद आपको नाम बताने है और उसके बाद गूगल आप से पूछेगा कि क्या मैसेज करनी है इसके बाद आपको जो भी मैसेज करनी है वह बोल देना है गूगल उसे जिसे आप भेजना चाहते हैं उसे भेज देगा।
- जिस तरह आप दूसरे नंबर पर मैसेज कर सकते हैं उसी तरह आप गूगल असिस्टेंट के सहायता से किसी भी नंबर पर कॉल भी लगा सकते हैं और इसके लिए आपको फोन को छूने का भी जरूरत नहीं है आपको बस बोलते जाना है और गूगल आपके लिए कॉल भी लगा देगा।
- आप गूगल से आज का तापमान मौसम का हाल बहुत ही आसानी से जान सकते हैं आपको बस गूगल से पूछना है कि गूगल आज का मौसम कैसा है और गूगल आपको आज के मौसम की पूरी जानकारी देगा।
- आप गूगल से अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी कर सकते हैं अगर आप घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो गूगल आपके लिए एक अच्छी असिस्टेंट साबित हो सकती है।
- गूगल असिस्टेंट के और भी बहुत से फीचर्स है जिससे आप धीरे-धीरे गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करते वक्त जान जाएंगे।
आज अपने क्या सीखा?
इस लेख में, आज हमने देखा कि आप कैसे गूगल से अपना नाम बुलवा सकते है। इसके साथ ही हमने ये भी जाना की गूगल असिस्टेंट एक बहुत ही उपयोगी और सुधारित सेवा है जो हमें रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में कई सुविधाएं प्रदान करती है। यह हमें मैसेज भेजने से लेकर मौसम की जानकारी तक पहुंचाने में मदद करती है, और हम इसे बिना फ़ोन छूए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके नए और बेहतरीन फीचर्स ने हमें एक नए तकनीकी दौर में एक कदम आगे बढ़ने में मदद की हैं। अगर आपको यह पोस्ट “Google Mera Naam Kya Hai | Google मेरा नाम क्या है?” पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूले। ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट हिंदीआस्त्र को बुकमार्क करें।
हम यहां प्रकाशित सभी सामग्री की सटीकता को सत्यापित करने की पूरी कोशिश करते हैं। यदि आपको कोई त्रुटि दिखती है, तो बेझिझक संपर्क करें और हमें हमारी गलती बताएं!