गूगल से पैसे कैसे कमाए? नमस्कार दोस्तों, हिंदीअस्त्र के इस नए ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है। आज के समय में जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है और रोजगार घटता जा रहा है, ऐसे में आज युवाओं के लिए पैसा कमाना बेहद ही मुश्किल हो गया है।
पर भारत में ऐसे में बहुत सारे लोग है जो की इन्टरनेट का उपयोग करके, महीने के लाखो रूपए बड़े ही आसानी से कमा रहे है। आप भी घर बेठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, वो भी सिर्फ गूगल का इस्तेमाल कर।
मैं यहां पर आपको पहले ही बता देना चाहता हूँ की ये काम बिलकुल भी आसान नही होने वाला है, इसमें आपको अपना समय और कड़ी मेहनत लगानी ही पड़ेगी तब ही आप गूगल के जरिए उचित पैसे कमा पायेंगे।
इस पोस्ट में हम आपको कोई भी फर्जी गेम खेलकर या ऐप इंस्टॉल कर 10-20 रुपए कमाने की बात नहीं कर रहे, हम आपको सारे रियल और Authentic तरीके ही बताने वाले हैं। जिसमे की अगर आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो महीने के 40-50 हज़ार से लेकर लाख रूपए बड़े ही आसानी से कमा पायेंगे। तो चलिए दोस्तों, जानते है आप 2023 में गूगल से पैसे कैसे कमा सकते है।
गूगल क्या है?
गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है जिसकी मदद से हम किसी भी सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में जान सकते है।
इसके साथ ही गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इन्टरनेट का इस्तेमाल करता हो और उसे गूगल के बारे में पता न हो।
गूगल के और भी कई सारे Products है जैसे की YouTube, Android, Gmail, Google Clouds इत्यादि।
गूगल से पैसे क्यों कमाए?
गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे कारण हो सकते है, आप एक खुद के लिए Extra Income Source बना सकते है, खुद के लिए काम कर पैसे कमा सकते है तथा एक Passive Source of Income बना सकते है।
आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी “Never Put Your All Eggs in One Basket” अर्थात हमे कभी भी पूरी तरह से किसी एक चीज़ पर निर्भर नही हो जाना चाहिए, क्योंकि अगर किसी भी कारण से वो Source से पैसे आना बंद हो जाए तो हम अपने आपको पूरी तरह से असहाय और मजबूर पाते है।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण हाल ही में घटना से देख सकते है, कोरोना की वजह से लाखों लोगों ने अपना रोजगार खोया, अगर उनके पास एक से ज्यादा Income Sources होते तो उनको इतनी तकलीफ नही होती।
आज का समय में हर एक चीज़ डिजिटल होता जा रहा है, ऐसे में हमे खुद को भी इसी हिसाब से ढाल इसके अनुसार काम करने की जरूरत है।
गूगल से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत है?
गूगल से पैसे कमाने के लिए आपके पास ये सारी चीजों का होना आवश्यक है, जो की इस प्रकार है :
- Internet
- Mobile Phone
- Laptop या Computer
- Patience
- लगन
- कड़ी मेहनत
- विश्वास
अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, तब भी आप केवल Smartphone का इस्तेमाल कर गूगल से पैसे कमा सकते है, पर इसको छोड़ आपके पास बाकि की सारी चीज़े होनी ही चाहिए जिसमे से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है Patience और विस्वास।
गूगल से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों, वैसे तो इंटरनेट की सहायता से हम हजारों तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे की Freelancing के जरिए, Course बेचकर, Online Tutoring कर इत्यादि, पर आज की पोस्ट में हम आपको 5 सबसे बेस्ट तरीके बताने वाले है जिसके जरिए आप कम समय में ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
गूगल से पैसे कमाने के 5 सबसे बेस्ट तरीके इस प्रकार है:
Blogging के जरिये पैसे कमाए
Blogger गूगल का ही एक Product है जिसका इस्तेमाल कर आप फ्री में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है और उसको Google AdSense के जरिए Monetize कर पैसे कमा सकते है।
Blogger की सहायता से आप फ्री में खुद का ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते है, जिसमे की आपको आर्टिकल्स डालना होता है। जब आपके ब्लॉग में 25-30 आर्टिकल्स हो जाते है तो आप AdSense के लिए अप्लाई करते है।
यदि आपके लिखे गये आर्टिकल्स Unique और हाई वैल्यू है तो आपको Google AdSense का approval मिल जाता है, जिसके बाद आपके ब्लॉग पर गूगल के Ads दिखने लगते है।
अब आपके ब्लॉग पर जो भी Visitor आयेंगे तो उनको ये Ads दिखेगा, और यदि वो Ads पर Click करते है, तो आपको उन Clicks से पैसे मिलेंगे।
आप 1 Click से $0.05 से लेकर $2 तक कमा सकते है, ये depend करता है की आपके Visitors किस देश से आ रहे है।
आज के समय में ऐसे कई सारे लोग है जो की Blogger Platform का ही इस्तेमाल कर हर दिन के $10 से लेकर $100 तक कमा रहे है।
आप इससे कितना कमा सकते है इसकी कोई लिमिट नही, आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा कमा पाएंगे। हमने अपने इस ब्लॉग पर Blogging से सबंधित सारी जानकारी दे रखी है, तो आप उन पोस्ट को पढ़ कर भी अपने ब्लॉग्गिंग के सफ़र की शुरुवात कर सकते है।
YouTube के जरिये पैसे कमाए
आज के समय YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, पहला Google है। हर दिन लाखो लोग YouTube का इस्तेमाल करते है। अपने देखा होगा आप जब भी किसी का विडियो देखते है, तो उसके बिच में आपको कुछ Ads दिखाई देता है।
इसी के जरिए Youtubers अच्छा खासा पैसा कमाते है। अगर आप में कोई स्किल है और आप इसके जरिए बाकियों की मदद कर सकते है, तो YouTube आपके लिए ही है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपको कुकिंग पसंद है और आपको कुकिंग काफी अच्छे से आती है। ऐसे में आप खुद का एक कुकिंग चैनल स्टार्ट कर सकते है जिसमे की आप अलग अलग डिशेज को बनाने के तरीके के बारे में बात कर सकते है।
अब जब भी कोई आपके वीडियो को देखेगा तो आपके वीडियो में Ads रन होंगे, और आपको उसके पैसे मिलेंगे।
YouTube चैनल Monetize करने के लिए कुछ Criteria है जिसको आपको Complete करना होता है। वे Criteria इस प्रकार है:
- आपके विडियो में टोटल 3000 Hours का Watch Time होना चाहिए (1 साल में) या फिर आपके शॉर्ट्स वीडियो पर 30 लाख व्यूज होना चाहिए (90 दिन के अंदर)।
- आपके चैनल पर 500 Subscribers होने चाहिए।
- आपका कंटेंट किसी से चुराया हुआ न हो और अपने चैनल पर 90 दिन के अंदर 3 वीडियो पब्लिश करना आवश्यक है।
इतना करने के बाद आपका YouTube चैनल भी Monetize हो जाएगा जिसके बाद आप Google AdSense की सहायता से पैसे कमा पाएंगे। इसके साथ साथ आप Brand Promotion, Affiliate Products इत्यादि से भी पैसा कमा सकते है।
Android Apps के जरिये पैसे कमाए
अगर आपके पास कोडिंग की नॉलेज है, तो आप इसका इस्तेमाल कर खुद से Android या iOS Apps बना सकते है। जिसे आप PlayStore या App Store पर Publish कर पैसे कमा सकते है। यहां पर मैं आपको बता देना चाहूंगा की प्लेस्टोर या ऐप स्टोर आपको Downloads के पैसे नहीं देता।
आपको अलग अलग तरीके से इससे पैसे कमा सकते है जैसे की आप कोई भी ऐप बनाते है तो उसे Premium Downloads में रख उसकी एक वैल्यू सेट कर सकते है। अब जब भी यूजर आपके एप को डाउनलोड करना चाहेगा तो पहले उसे उस एप को खरीदना पड़ेगा जिसके बाद वो आपके ऐप को डाउनलोड कर पाएगा।
इसके साथ साथ आप अपने App में In-app Purchase भी डाल सकते है जिससे की आपकी Earning और भी बढ़ेगी।
Google AdMob के जरिये पैसे कमाए
जिस तरह से हम Google AdSense का इस्तेमाल कर हम अपने वेबसाइट और YouTube चैनल को Monetize करते है, उसी प्रकार हमें अपने Android Apps और Android Games को Monetize करने के लिए Google AdMob का इस्तेमाल करना होता है।
Google AdMob भी Google का ही एक Product है जिसकी मदद से हम अपने Apps या Games को Monetize कर सकते है। अब जब भी वो Ads Users को शो होंगे, तो हमें उसके बदले पैसे मिलते है।
Google Playstore पर Apps/Games Publish करने के लिए आपको एक Console Developer Account बनाना होता है, जिसके बाद आप Playstore पर जितने चाहे उतने Apps Publish कर सकते है।
Google Ads जरिये पैसे कमाए
Google Ads का इस्तेमाल ज्यादातर Advertisers करते है, इसका इस्तेमाल कर वो अलग अलग प्लेटफार्म पर अपना Ads शो करते है जिससे की उनको Indirectly कमाई होती है।
इसके सहायता से आप किसी भी Product को Online Promote कर सकते है। जब भी आप किस Product का Affiliate Marketing करता है, तो आपको इसी टूल का इस्तेमाल करना होता है।
ऐसा करने पर आपके Targeted Products ज्यादा Sale होते है नतीजन आपकी कमी भी ज्यादा होती है।
इस Method से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसके बारे में अच्छे से सीखना होगा क्योंकि इसमें आपको पैसे भी लगाने होते है।
ये उपर दिए गए बाकी के Methods से थोडा अलग और Complex है, पर अगर आप इसमें अपना टाइम और मेहनत देते है, तो आप इससे बाकियों से कई ज्यादा भी पैसे कमा सकते है।
गूगल से पैसे कमाने से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है।
हां, अगर आप अच्छे से काम करते है और निरंतर सीखते रहते है, तो आप बड़े ही आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते है।
गूगल से पैसे कमाने के लिए बेस्ट Options Blogging, YouTube और Google AdMob है।
आपने क्या सिखा
तो दोस्तों, हम आशा करते है की आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल गई होगी।
और हमे आप पर पूरा विश्वास है की आप भी अच्छे और सही तरीके से काम कर गूगल की सहायता से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना न भूलें ताकि वो भी इन तरीकों का इस्तेमाल कर गूगल से पैसे कमा पाए।
हम यहां प्रकाशित सभी सामग्री की सटीकता को सत्यापित करने की पूरी कोशिश करते हैं। यदि आपको कोई त्रुटि दिखती है, तो बेझिझक संपर्क करें और हमें हमारी गलती बताएं!