ऐप डेवलपर कैसे बने? आज के समय में हर व्यक्ति चाहे वो बच्चा हो या कोई बुजुर्ग हर किसी को smartphone की जरूरत पड़ती ही है और ऐसे में smartphones की मांग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपसे इन्ही कुछ तरीकों में से एक के बारे में बात करने वाले है जिसे कर के आप भी जिंदगी में सफल व्यक्ति बन सकते है।
आज की पोस्ट में आपको app development से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की ऐप डेवलपर कैसे बने, ऐप कैसे बनाये, ऐप कैसे बनते है, सैलरी ऑफ़ ऐप डेवलपर के बारे में बात करेंगे जिसे अंत तक पढने के बाद आपको सब कुछ clear हो जायेगा जो की आपको एक successful ऐप डेवलपर कैसे बने बनने में मदद करेगा
ये पोस्ट बाकियों के पोस्ट से अलग होने वाली है क्योंकि हम इसमें अपना खुद का experience भी ऐड करने करने वाली और आपको Practically बताएंगे की आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
ऐप क्या होता है?
App या Application एक ख़ास तरह का प्रोग्राम होता है जो की एक specific कार्य के लिए बना होता है जो की smartphone, टेबलेट, कंप्यूटर या ipad पर काम करता है।
इसका मुख्य कार्य ज़िन्दगी को आसन बनाना और और लोगो की उत्पादकता को बढ़ाना होता है। आज के समय में विभिन्न विभिन्न काम के लिए अलग अलग apps होते है जिसे हम mainly ७ भागो में बाँट सकते है।
- Utilities Apps – ये basically pre-installed apps होते है जिनका इस्तेमाल यूजर रोजमर्रा के कामों के लिए करता है जैसे की Calculators, Weather apps तथा Sticky Notes इत्यादि। Users इसपर अपना ज्यादा समय व्यतीत नहीं करते इसलिए Utility App Developers का ये goal होता है की वो ऐसे apps बनाए जिस पर की यूजर अपना ज्यादा समय दे पाए।
- Lifestyle Apps – इस तरह के apps का मकसद हमारे lifestyle को अच्छा बनाना होता है जैसे fitness apps, food and drinks apps इत्यादि।
- Social Networking Apps – आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स social Networking apps ही है जिसका काम हम सभी को एक दूसरे से कनेक्ट करना है। उदाहरण – फेसबुक , instagram आदि।
- Games Apps – मेरे हिसाब से मुझे ये बताने की जरूरत नही है की इस कैटेगरी में कौन से ऐप्स आते है, हम सभी को गेम खेलना पसंद है और शायद यही एक वजह है की ऐप डेवलपर्स के बीच भी ये कैटेगरी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। उदाहरण – PUBG, फ्रीफायर और Call of Duty इत्यादि।
- News apps – देश दुनिया की खबर जानने के लिए लोग न्यूज़ आपस जैसे की Dailyhunt, Flipboard का काफी इस्तेमाल करते है। इससे लोगो को देश दुनिया में क्या चल रहा है इसकी ताज़ा खबर मिलती रहती है।
- Entertainment apps – इसमें आपके basically वो ऐप आते है को की यूजर को एंटेरटेनिंग कंटेंट दे सके जैसे की Amazon Prime Video, Netflix आदि।
- Productive apps – इन apps का मकसद लोगो की प्रोडक्टिविटी बढ़ाते रहना और उनका समय फालतू के चीजों में व्यर्थ न होने देना होता है जैसे की Duolingo, Finance Apps इत्यादि।
ऐप प्लेटफार्म का चुनाव करें
अब चूकी आपने ये decide कर लिया होगा की आपको किस तरह का ऐप बनाना है। अब आपको ये भी decide करना होगा की आप किसी प्लेटफार्म के लिए ऐप बनाना चाहते है। आप चाहे तो एक सिंगल प्लेटफार्म के लिए ऐप बना सकते है या cross platform ऐप बना सकते है।
कुछ ऐप Platform इस प्रकार है:
- Android
- Ios
- Windows
- Symbian
- Blackberry
ऐप डेवलपमेंट में इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेजेस
Different Platforms के apps बनाने के लिए डिफरेंट डिफरेंट coding languages का इस्तेमाल होता है। आज हम उन्ही में से 2 सबसे ज्यादा प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल होने वाले लैंग्वेजेस के बारे में बात करेंगे।
एंड्रॉयड में इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेजेस
आईओएस में इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेजेस
- Swift
- Python
- Flutter
- Xcode
- Objective C
- Appcode
- TestFlight
ऐप डेवलपमेंट क्या है?
ऐप बनाने की प्रक्रिया को ऐप डेवलपमेंट कहते है। पहले के समय में सिर्फ अलग अलग प्लेटफॉर्म्स के smartphones के लिए एप्स बनते थे जैसे की Android, Ios, Blackberry और Windows आदि।
किंतु आज के समय में टेक्नोलॉजी में आने वाली डेवलपमेंट के कारण लगभग हर चीजों में ऐप का इस्तेमाल होने लगा है चाहे फिर वो smartwatch हो या smart TV या फिर fitness bands आदि।
ऐप डेवलपर कौन होते है?
एक ऐप डेवलपर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता है जिसका काम कंप्यूटर, smartphones आदि के लिए ऐप बनाना, उसे टेस्ट करना और users के हिसाब से ऐप को और यूजर फ्रेंडली बनाना होता है।
ज्यादातर बड़े बड़े apps को बनाने में कई लोगो की टीम शामिल होती है जो की आपस में मिलकर एक बहुत ही शानदार और धमाकेदार एप्स बनाते है।
ऐप डेवलपर्स के प्रकार
ऐप डेवलपर्स मुख्य तौर पर 2 प्रकार के होते है पहले Indie App Developers और दुसरे Professional App Developers।
तो चलिए जानते है इन दोनों ऐप देवेलोपेर्स के बारे में –
- Indie App Developers – ये mostly वो ऐप डेवलपर्स होते है जो किसी कंपनी में काम न कर के खुद का ऐप बनाते है। इन्हें आप freelancer ऐप डेवलपर भी बोल सकते है।
- Professional App Developers – ये वो ऐप डेवलपर्स होते है जो की किसी कंपनी में काम करते है और कंपनी के ऐप और और बेहतर बनाते है और कंपनी का काम करते है जैसे की फेसबुक, swiggy में काम करने वाले ऐप डेवलपर।
ऐप डेवलपर कैसे बने?
![ऐप डेवलपर कैसे बने | How To Become an App Developer in Hindi [Full Guide 2023] 2 ऐप डेवलपर कैसे बने](https://hindiastra.com/wp-content/uploads/2023/10/App-Development-Kya-Hota-Hai-1024x576.webp)
दोस्तों अब तक हम लोगों ने ऐप के बारे में सब कुछ जान लिया और ये भी की ऐप डेवलपर कौन होते है और कितने प्रकार के होते है। अब हम जानने वाले है की हम किस तरह से एक ऐप डेवलपर बन सकते है यानि के एक ऐप ऐप डेवलपर बनने के लिए क्या क्या करना होता है।
सबसे पहले तो आपको ये decide करना होता है की आप कौन सा ऐप डेवलपर बनना चाहते है Indie App Developer या Professional App Developer।
क्योंकि दोनों देवेलोपेर्स की स्किल्स और कम एक जैसे होते है परन्तु दोनों की एलिगिबिल्टी बहुत ही अलग अलग होती है। तो चलिए दोस्तों पहले जानते है की Indie App Developer कैसे बने के बारे में बताते है।
Indie App Developer कैसे बने ?
जैसा की हमने आपको बताया की Indie App Developer वो होता है जो की basically किसी कंपनी में काम न कर खुद का काम करता है इसलिए आपको Indie App Developer बनने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नही होती।
आपके पास अगर स्किल्स और सीखने के ललक होगी तो आप एक indie App डेवलपर बन सकते है।
Indie App Developer बनने के लिए क्या क्या चीज़ चाहिए ?
- सबसे पहले तो आपको app डेवलपमेंट field में इंटरेस्ट होना चाहिए तब ही आप इसमें अच्छे से काम कर पाएंगे वरना आप जल्द ही बोर हो जायेंगे और फिर ऐप डेवलपमेंट छोड़ देंगे।
- दूसरी चीज़ अप में Creativity होनी चाहिए तब ही आप बेहतर और नये तरीके के ऐप बना पाएंगे।
- आपके पास एक डिसेंट सा कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए जिसमें कम से कम 8GB Ram होना चाइए क्योंकि ऐप डेवलपमेंट वाले सॉफ्टवेयर काफी high demanding softwares होते है।
- आपके पास एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
ऐप डेवलपमेंट कैसे सीखे ?
आज के समय में ऐप डेवलपमेंट सीखने के कई रास्ते है या तो आप कोई 3-6 महीनो का डिप्लोमा कोर्स कर के ऐप डेवलपमेंट सिख सकते है या फिर आप खुद ही इंटरनेट की सहायता से सिख सकते है।
अगर आप खुद से सिख रहे है तो इसमें सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ है Discipline और Consistency। इन दोनों के बिना आप कभी भी ऐप डेवलपमेंट नही सिख पाएंगे।
ऐप डेवलपमेंट कहा से सीखे ?
खुद से ऐप डेवलपमेंट सीखने के लिए सबसे आसान और कारगर तरीका है गूगल और youtube आपको इन दोनो पर दुनियाभर के Tutorials मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप ऐप डेवलपमेंट में माहिर हो जायेंगे।
इतने सारे resouces होना भी अपने आप में एक बड़ी चुनौती होती है क्योंकि समझ में ही नही आता है की इनमे से किस से सीखे।
इसके लिए आपको पहले 1 या 2 जगह fix करनी होती है की आपको किस youtube चैनल या वेबसाइट से सीखना है और फिर अपनी सारी मेहनत और लगन उसी जगह से सीखने में लगानी है।
हम आपको नीचे 2 youtube चैनल के links दे रहे है जो की सबसे आसान और सरल तरीके से आपको app डेवलपमेंट सिखा देंगे।
इसके साथ साथ आप Android Studio (जिसमे apps बनते है) के official doumentation और forums से भी सिख सकते है।
ऐप डेवलपमेंट सिखने में कितना वक़्त लगता है ?
वैसे तो ये सिखने वाले पर depend करता है क्योंकि हर किसी की सिखने की रफ़्तार अलग अलग होती है पर फिर भी में अगर average टाइम की बात करू तो आपको 3-6 महीने लग सकते है। और आप आसानी से 2 से 3 सालो में एक एक्सपर्ट App डेवलपर बन सकते है।
Indie App Developers कितना कमाते है?
अगर हम Indie App Developer की income की बात करे तो ये सबसे पहले डेवलपर के skills पर depend करता है। अगर आपको अच्छे से ऐप डेवलपमेंट के field में नॉलेज और स्किल्स है तो आप एक Professional ऐप डेवलपर से भी ज्यादा कमा सकते है।
आप या तो freelancing work कर सकते है या फिर अपना खुद का ऐप गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर पर upload कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। हम जल्द ही एक पोस्ट लाने वाले है जिसमे हम आपको खुद का बनाकर पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है।
Basically एक average Indie ऐप डेवलपर 40-50 रुपए प्रति माह आसानी से कमा सकते है। धीरे धीरे आपका स्किल्स और experience बढ़ने पर आपकी earning भी बढ़ती जाएगी।
पर ये आप पर depend करता है की आप कितना कमाना चाहते है और उसके लिए कितना मेहनत कर रहे है। जितना ज्यादा आप मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे उतना ही ज्यादा आप कमाएंगे। इसमें आपको में Warren Buffett का quote याद दिलाना चाहूंगा “The more you learn the more you Earn” इसका मतलब ये हुआ की जितना आप सिखने में ध्यान दोगे उतना ही ज्यादा आप कमाओगे।
इसलिए आप पैसों की चिंता किये बगैर सिखने पर ध्यान दे पैसे तो आप कमाएंगे ही।
Indie App Developer होने के फायदे
- खुद का काम करने की संतुष्टि
- 9to5 जॉब की चिंता न करना
- अच्छी खासी Income
- Free Extra Time To spend with Family
- Time to learn new skills
- Work load कम होना
प्रोफेशनल ऐप डेवलपर कैसे बने?
दोस्तों अब हम बात करने वाले है Professional App Developers के बारे में। एक प्रोफेशनल ऐप डेवलपर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी पढ़ाई पूरी करनी होती है फिर उसके बाद आपको ग्रेजुएशन में ऐप डेवलपमेंट वाला कोर्स करना होता है।
आपको उस कोर्स में ऐप डेवलपमेंट से जुड़ी छोटी से बड़ी हर चीज़ के बारे में बताया जाता है जैसे की ऐप काम कैसे करता है, ऐप बनाते कैसे है, ज्यादा यूजर फ्रेंडली ऐप कैसे बनाये इत्यादि।
कोर्स पूरा होने के बाद आप अलग अलग कंपनी में इंटरव्यू दे सकते है और फिर आपको आपके स्किल्स के आधार पर जॉब मिल जाएगी।
बहुत सारे अच्छे अच्छे Companies Internships भी करवाते है जिससे की आपको काम का तर्जुबा हो जाता है और साथ ही साथ एक fixed stipend भी मिलता है।
Best Degree Courses for Professional App Development
तो चलिए दोस्तों अब हम जानते है कुछ डिग्री कोर्स के बारे में जिनकी पढ़ाई कर आप एप डेवलपमेंट सिख सकते है:
- BCA – Bachelor of Computer Application
- B.Sc Computer Science
- IT Engineering
- Diploma in Computer Engineering
- B.Voc in Software Development
- M.Voc in Software Development
- Diploma in Computer Engineering
- B.Tech Computer Science Engineering
- M.Tech Computer Science Engineering
- M.Tech Software Development
- PG Diploma in Software Development
- MCA – Master of Computer Application
Best Colleges for Learning App Development
- Indian Institute of Information Technology, Bengaluru – (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु)
- Pune College of Engineering, Pune – (पुणे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे)
- BITS Pilani – (बिट्स पिलानी)
- Manipal University, Manipal – (मणिपाल यूनिवर्सिटी, मनिपाल)
- Indian Institute of Technology, Madras – (आईआईटी, मद्रास)
- Banaras Hindu University – (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी)
- Indian Institute of Technology, Bombay – (आईआईटी, बॉम्बे)
- Indian Institute of Technology, Kharagpur – (आईआईटी, खरगपुर)
- Indian Institute of Technology, Delhi – (आईआईटी, दिल्ली)
- Indian Institute of Technology, Roorkee – (आईआईटी, रुड़की)
- Delhi University – (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- Indian Institute of Technology, Kanpur – (आईआईटी, कानपुर)
- Anna University, Chennai – (अन्ना विश्विद्यालय, चेन्नई)
- Indian Institute of Technology, Hyderabad – (आईआईटी, हैदराबाद)
- Indian Institute of Technology, Guwahati – (आईआईटी, गोहाटी)
- Vellore Institute of Technology, Vellore – (VIT वेल्लोर)
- Cochin University – (कोचीन यूनिवर्सिटी)
- Delhi College of Android App Development -(दिल्ली कॉलेज ऑफ एंड्राइड एप डेवलोपमेन्ट)
Professional ऐप डेवलपरर्स कितना कमाते है?
एक प्रोफेशनल ऐप डेवलपर अपने करियर के स्टार्ट में तकरीबन 60-70 हज़ार प्रति माह कमाता है और 2-3 सालो के experience के बाद डेवलपर की सैलरी लाखो में हो जाती है।
इसमें भी ये स्किल्स पर depend करता है जितना अच्छा आपका स्किल्स होगा उतना ही ज्यादा आप कम पायेंगे
प्रोफेशनल ऐप डेवलपर बनने के फायदे
- Secure Job
- Fixed Salary
- Nice Work Culture
- Promotion
आप कौन सा ऐप डेवलपर बने?
अब तक आप लोग ऐप डेवलपर कैसे बने ये जान गये होंगे अब ये आप पर है की आप कौन सा ऐप डेवलपर बनते है। अगर आपको एक सिक्योर जॉब पसंद है और आपको corporate sector में काम करना पसंद है तो एक Professional App डेवलपर बन सकते है।
वहीं दूसरी तरफ अगर आपको खुद का काम करना पसंद है तो बेझिझक Indie ऐप डेवलपर बन सकते है।
दोनों के अपने फायदे और नुकसान है। अगर आप मुझसे पूछते की में कौन सा डेवलपर बनता तो में बिना किसी संकोच Indie App डेवलपर बनता क्योंकि इसमें मुझे ज्यादा Independence और टाइम मिलता और साथ ही साथ में other domains को भी एक्स्प्लोर कर पाता।
इसका ये मतलब नहीं की प्रोफेशनल ऐप डेवलपर बनना अच्छा नहीं है, दोनों ही अपनी अपनी जगह पर बहोत अच्छे है ये हम पर है की हमे क्या पसंद है |
2023 में ऐप डेवलपमेंट का स्कोप क्या है?
बीते सालों हुए इंटरनेट क्रांति की वजह से तो ऐप डेवलपर्स की मांग काफी बढ़ती ही जा रही है। आज हर किसी के पास smartphone तो है ही जिसकी वजह से लोगों को और एप्स की जरूरत हो रही है, इसी जरूरत को पूरा करने का काम ऐप डेवलपर्स का है।
Smartphone इंसानों द्वारा बनाई गयी एक अदभुत यन्त्र जिससे आज के समय में छोटे से बड़ा लगभग सभी काम हो जाता है। ऐसे में इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर हम ज़िन्दगी में काफी कुछ हासिल कर सकता है वरना हम भी अधिकतर लोगो की तरह इसके लत में लगकर अपनी ज़िन्दगी बरबाद कर बैठेंगे।
अंत में बस इतना कहना चाहूँगा की यदि आप ऐप डेवलपर बनने का सोच रहे है तो बिल्कुल ही सही सोच रहे है ये समय ऐप डेवलपर बनने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। तो आप भी बिना किसी संकोच ऐप डेवलपमेंट field में आये और अपना एक ब्राइट फ्यूचर बनाये।
आज आपने क्या सीखा?
![ऐप डेवलपर कैसे बने | How To Become an App Developer in Hindi [Full Guide 2023] 3 ऐप डेवलपर कैसे बने](https://hindiastra.com/wp-content/uploads/2023/10/App-Developer-Kaise-Bane-1024x576.webp)
आज की पोस्ट पढने के बाद आपको ऐप डेवलपमेंट से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे की app developer kaise bane, ऐप डेवलपर कितना कमाते है तथा स्कोप इन ऐप डेवलपमेंट आदि) मिल गयी होगी।
अगर फिर आपको कुछ doubt हो या इस टॉपिक में कुछ और जानना हो तो हमें बेझिझक कमेंट करें, हमें आपकी सहायता कर के काफी खुशी मिलेगी।
तो दोस्तों आप किस चीज़ का इंतज़ार कर रहे है, आप अभी जाकर app developement सीखे और अच्छे अच्छे apps बनाये जिससे की आप और साथ ही साथ हमारा भारत देश आत्मा निर्भरता की और बढ़े।
हम यहां प्रकाशित सभी सामग्री की सटीकता को सत्यापित करने की पूरी कोशिश करते हैं। यदि आपको कोई त्रुटि दिखती है, तो बेझिझक संपर्क करें और हमें हमारी गलती बताएं!