घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 नए और क्रिएटिव तरीके

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में जानकारी देंगे। दोस्तों, क्या आपको एहसास है कि आप प्रतिदिन कितने घंटे रील ब्राउज़ करने या फ़ोटो पोस्ट करने में बिताते हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने जीवन का कितना हिस्सा सोशल मीडिया पर बर्बाद कर रहे हैं? यदि आप इन प्लेटफार्मों का उपयोग उत्पादक उद्देश्यों के लिए करते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

मौजूदा समय में ऐसे कई लोग हैं जो इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स देखने के लिए अपना समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं; वे इससे पैसे भी कमा रहे हैं. वे अपने घर पर आराम से बैठकर केवल 2 से 3 घंटे काम करके प्रति माह लाखों रुपये कमा सकते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का जिक्र करें तो यह संभव है।

आज के आर्टिकल में हम इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीकों पर चर्चा करेंगे। इन तरीकों का उपयोग करके, आप अपने खाली समय के दौरान इंस्टाग्राम पर बिना कोई पैसा खर्च किए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। एक बार जब आप ये तकनीक सीख लेंगे तो आप लंबे समय तक इंस्टाग्राम से कमाई कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त, जैसे-जैसे आप सीखते रहेंगे, आप इसे एक करियर विकल्प के रूप में भी मान सकते हैं। तो आइए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीके जानें।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

आजकल इंस्टाग्राम एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बन गया है जिसका उपयोग सिर्फ फोटो और वीडियो साझा करने के लिए ही नहीं, बल्कि घर बैठे पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है।

यदि आपके पास यहां जिक्र किया गया कला, खुदरा उत्पाद, ब्रांड, या व्यक्तिगत विकास से संबंधित ज्ञान और अनुभव है, तो आप इन नए और क्रिएटिव तरीकों का उपयोग करके इंस्टाग्राम के माध्यम से आमजन के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में, हम आपको 10 नए और क्रिएटिव तरीके बताएँगे जिनका उपयोग करके आप घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram Reels से पैसे कमाएं

इंस्टाग्राम पर रील्स कुछ समय से बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में है और बहुत से वायरल कंटेंट इसके जरिये हो रहे है और इंस्टाग्राम रील्स की बहुत अछि रीच भी है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग देख पा रहे है इस्सी की उपयोग करके काफी सारे लोग इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा रहे है

अगर आप भी चाहते है की Instagram Reels से पैसे कमाएं तोह आज से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स को डालना शुरू कर दे इंस्टाग्राम रील्स से आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते है जैसे की किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करके, Affiliate Marketing, Services, Promotion, Sponsored, के द्वारा पैस कमाए जा सकते है

साथ ही जब प्रोडक्ट के साथ अपनी प्रोफाइल में अपना Affiliate लिंक जरुर डाले जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को खरीद सके अगर आप आज के समय से रील्स पर काम करना शुरू करेंगे तोह महीने के अंत तक पैसे कमाने लग जायेगे लेकिन उसके लिए अपने अकाउंट पर रेगुलर एक्टिव रहे और काम करते रहे इससे  इंस्टाग्राम आपको अछि रीच देता है

Instagram Account को बेचकर पैसे कमाएं

बहुत बार आपने सुना होगा जा किसी आर्टिकल में पड़ा होगा की अकाउंट लाखो डोलर में बिक गया है आपको बता दे की Instagram Account को बेचकर पैसे कमाएं से भी पैस कमाए जा सकते है अगर आपके पास कोई इंस्टाग्राम अकाउंट है जिस पर काफी फोल्लोवेर्स है और एक्टिव है तोह आपके लिए अच्छा मोका है की आप उससे बेच भी सकते है

अगर आप उस पर काम नहि करना चाहते है या आपके पास बहुत से अकाउंट है वर्तमान समय में बहुत से लोग या कंपनी है जो की इंस्टाग्राम के अकाउंट को अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के लिए खरीदती है जिससे की उन्हें और ग्राहक मिले और उसके बदले वे अकाउंट के बदले अच्छे पैसे भी ऑफर करती है

Instagram Account को बेचकर लाखो या करोड़ो रूपये भी कमाए जा सकते है ये इस पर निर्भर करता है की आप के पेज पर कितने फोल्लोवेर्स है और कितने लाइक आते  है जितने ज्यादा लोग आपके पेज के कंटेंट को पसंद करेंगे उसके बदले आपको उतने अच्छे पैसे मिल सकते है

इंस्टाग्राम पर काफी सारे लोग या कम्पनी स्टार्टअप है जो की अपने पेज का प्रमोशन करवाना चाहते है जिससे की उन्हें और ज्यादा फोल्लोवेर्स मिल सके इसके लिए वे ऐसे पेज को खोजते है जो की उनके पेज को Sponsored Post के रुपे में अपने पेज पर डाल सके इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम पर एक्टिव फोल्लोवेर्स हो जिसके बदले आप Sponsored Post को ले सकते है

जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते है साथ ही दोस्तों अगर आपके पास जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स होगे आपको उतने ज्यादा पैस मिलने के चांस है जैसे की 100K के शायद दस हज़ार रूपये तक दिए जाते है Sponsored Post में और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का ये सबसे ज्यादा उपयोग में लाये जाने वाला आप्शन है और ज्यादा टार पेज इसके द्वारा ही महीने के लाखो रूपये कमा पाते है

Instagram द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा पैसे देने वाला आप्शन Affiliate Marketing है जिससे की करोड़ो का कारोबार भी खड़ा किया जा सकता है और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसमें भी आपकी बहुत ज्यादा मदद कर सकता है Affiliate Marketing अगर आपके पास एक niche (विषय) का पेज है

तोह आपके लिए Affiliate Marketing बहुत आसन हो जाएगी जिससे की आप अपने विषय के रेलेटिवे प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके अच्छा कमीशन बना सकते है Affiliate Marketing करने के लिए आपको एक एफिलिएट अकाउंट की आवश्कता होगी जिससे की आप अपने प्रोडक्ट का लिंक बना सकते है और उससे अपने पेज पर साँझा करे

जब भी आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट सर्विस खरीदेगा उसके बदले आपको कमीशन दिया जाता है अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तोह अमेज़न, क्लिक बैंक, कमीशन, या jvzoo के साथ अपना अकाउंट बना सकते है अमेज़न पर आपको ज्यादा तर प्रोडक्ट्स में 4 पर्तिशत का कमीशन दिया जाता है और बही क्लिक बैंक, कमीशन, या jvzoo इन पर आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है

Also Read: BTS Full Form & its Meaning in Hindi 2023 | BTS की फुल फॉर्म क्या होती है?

Instagram द्वारा Promotion करके पैसे कमाए

इंस्टाग्राम प्रमोशन से बहुत से पेज अच्छे पैसे कमा रहे है इसके लिए आपको किसी के पास जाने की भी जरुर नहि होती है और कम्पनी या कोई मार्केटिंग Services वाले आपको खुद कांटेक्ट करते है Promotion के लिए Instagram द्वारा Promotion करके पैसे कमाए इसके लिए आपको अपने पेज पर सिर्फ किसी अन्य पेज को प्रमोशन करना है

जैसे की स्टोरी लगा कर पोस्ट डाल कर रील्स को डाल कर आप प्रमोशन कर सकते है जिसके बदले काफी पैसे मिलते है लाखो रूपये तक भी दिए जाते है एक पोस्ट के और दोस्तों कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का Promotion करवाने के लिए अच्छे और बेहतरीन पेज को खोजती है जिससे की उन्हें वैल्यू मिले और इसके लिए आपको Promotion के बदले काफी अच्छा अमाउंट दिया जाता है

Online Product बेचकर Instagram से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट को बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है साथ ही किसी प्रोडक्ट के प्रमोशन से काफी अच्छा अमाउंट मिलता है  इंस्टाग्राम पेज है जिस पर काफी view आते है तोह आप अपनी audience को अपने प्रोडक्ट बेच सकते है और दोस्तों इसमें आपको बहुत प्रॉफिट भी होगा अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहि है

तोह आप किसी shop या शोरूम से भी प्रोडक्ट की बिकवा सकते है और उसके बदले आप अपना कमीशन ले सकते है अगर आप अपना प्रोडक्ट या सर्विस लांच करते है तोह आप इससे बेचकर Instagram से पैसे कमाए पाएंगे और कोई कोर्स भी बेच सकते है

Photo बेचकर करके Instagram से पैसे कमाएं

इंस्टाग्राम पर फोटो को बेच कर भी आप पैसे कमा सकते है  अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफ़र है और आपको फोटो एडिटिंग की अछि जानकारी है तोह इससे पैस कमा सकते है अपने फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाले और लोगो को अपने काम के बारे में बताये बहुत से इंस्टाग्राम पेज अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट डालने के लिए फोटो को खरीदते है ताकि उन्हें ज्यादा रीच मिल सके

आप एक फोटोग्राफ़र के रूप में instagram से पैसे कमाएं सकते है साथ ही वर्तमान समय में फोटो एडिटिंग बहुत ज्यादा चलन में है जिसका उपयोग करके काफी पैसे कमाए जा सकते है अपने काम की इमेजेज को अपनी पोस्ट और स्टोरी में शेयर करे इससे लोग आपके बारे में ज्यादा जान पाएंगे और आपके पास काम ज्यादा आने की संभवना है फोटो एडिटिंग में आप अपना करीर भी बना सकते है

Social Media Marketing Services के द्वारा Instagram से पैसे कमाएं

जिस तेजी से Social Media का विस्तार हुआ है उससे भी ज्यादा आज Social Media Marketing Services भी ग्रोव किया है वर्तमान समय में ज्यादा तर influencer Marketing Services का उपयोग करते है ताकि वे इंस्टाग्राम पेज को सम्भाल सके और उसका प्रमोशन करते है जिसके बदले उन्हें पैसे दिए जाते है

तोह आप Social Media Marketing Services का काम कर सकते है साथ ही पैसे कमा सकते है इसके लिए आप  इंस्टाग्राम  पर आपना एक पेज बना ले और ads के  जरिये अपना प्रमोशन कर सकते है साथ ही आप किसी अकाउंट को समभलने के पैसे ले सकते है

Social Media Marketing Services में आपको लोगो के पेज को सम्भालना और उसमे डेली पोस्ट स्टोरी बनाना और ज्यादा लोगो तक उनकी प्रोफाइल को पहुचाना फोल्लोवेर्स को और बडाना जैसे काम करने होते है और आपको इसमें मंथली पैसे मिलते है साथ ही आप एक टारगेट के पैसे ले सकते है जैसे की कितने फोल्ल्लोवेर आप करके देंगे इस्सके

Captions लिख कर Instagram से पैसे कमाएं

अगर आपके पास लिखने की skill है तोह इसका उपयोग करे इंस्टाग्राम पर और लोगो को आप कैप्शन लिख कर दे सकते है जिसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते है आज के समय में जो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालता है वे अपनी पोस्ट के लिए एक अच्छा कैप्शन की तलाश करता है

जिससे की पोस्ट थोड़ी  दिलचस्‍प लगे और लोग आपको कैप्शन बनाने के पैसे देंगे इस काम को आप एक freelancing के बतोर भी कर सकते है Captions लिख कर Instagram से पैसे कमाएं काफी कमा सकते है और दोस्तों बहुत सी कम्पनी भी है जो की अपने प्रोडक्ट्स के लिए कैप्शन लिखने के लिए हजारो रूपये देती है इस skill से आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है

Also Read: डोमेन नेम क्या है? | What is domain Name in Hindi

Virtual Assistant बन कर के Instagram से पैसे कमाएं

आज की भाग दोड भरी जिन्दगी में बहुत से influencer है जो की बहुत सारे social media पर अकाउंट है जिन्हें की भी चला नहि पाते है इसके लिए वे Virtual Assistant रखते है जो की उनकी प्रोफाइल को घर से ही समभालता है जिससे की उनका काम आसन हो जाता है तोह दोस्तों आप एक Virtual Assistant का काम कर सकते है

जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते है साथ ही आप इस काम को घर से कर सकते है दिन में सिर्फ 2 से 3 घंटे में जिससे की आपको महीने के अच्छे पैसे मिलते है अगर आप कोई ऐसे काम खोज रहे है जिससे की घर से करके 2 से 3 घंटे में पैसे कमा सके तोह आप एक Instagram पर Virtual Assistant बन सकते है

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q: क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमाना वास्तविक है?

हां, इंस्टाग्राम से पैसे कमाना वास्तविक है। इंस्टाग्राम एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग आम तौर पर फ़ोटो और वीडियो साझा करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है।

Q: कौनसे तरीके सबसे अधिक प्रभावशाली हो सकते हैं?

यह निर्भर करता है कि आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में कितना ज्ञान और अनुभव है। हालांकि, आर्टिस्टिक स्किल्स का दिखावा, फ़ैशन और स्टाइल कंटेंट क्रिएट करना, ब्रांड अभियांत्रिकी, ट्यूटोरियल्स और स्किल्स विकास, और सामाजिक समाचार के प्रचार और चर्चा सबसे प्रभावशाली तरीके हो सकते हैं।

Q: इंस्टाग्राम पर सफलता के लिए क्या ज़रूरी है?

इंस्टाग्राम पर सफलता के लिए ज़रूरी है कि आपके पास अच्छे कंटेंट क्रिएट करने का योग्यता हो और आप अपने अनुयायियों के साथ संवाद बनाएं।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट में के माध्यम से हमने आपको बताया Instagram Se Paise Kaise Kamaye 10 Tarike बताये गए है जिनका उपयोग करके आप instagram की मदद से पैसे कमा सकते है और आप अपने अकाउंट को ग्रोव कर सकते है साथ ही दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल हो तोह आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 10 तरीके अगर आप के पास कोई पेज है

जिस पर आप अच्छे से काम कर रहे है तोह इन तरीको की मदद से अच्छे पैसे बना सकते है हमने आपके लिए वाही तरीके चुने है जो की हर कोई अजमा सकता है और कोई भी इन पर काम कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी पारकर के पैसे भी देने की जरुरत नहि नहि दोस्तों हमें उम्मीद है आपको हमारी ब्लॉग पोस्ट पसंद आई होगी आपका धन्यवाद हमारे ब्लॉग पर आने के लिए

नमस्ते, मेरा नाम अभिषेक है, और मैं एक वेब डेवलपर हूं। मेरा दिल तकनीक, वेब विकास, और नवाचार के प्रति बहुत गहरी प्रेमभावना से भरा हुआ है। मुझे प्रोग्रामिंग करने और खुद से चीजें बनाने में भी बड़ी रुचि है।

Leave a Comment