नमस्कार दोस्तों और हमारी वेबसाईट में आप सभी का स्वागत है! आज हम आपको बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आर. माधवन के बारे में 10 रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जिनसे आप शायद अनजान होंगे।
1 जून 1970 को जमशेदपुर में जन्मे माधवन का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है। उनके पिता टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव थे और माँ बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थीं। माधवन सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि राइटर, डायरेक्टर और होस्ट भी हैं।
2010 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। चलिए अब बॉलीवुड के चहेते अभिनेता आर. माधवन के बारे में 10 रोचक तथ्य जानते है।
आर. माधवन के बारे में 10 रोचक तथ्य
- माधवन को ‘मैडी भाई’, ‘मैडी पाजी’, ‘मैडी भाईजान’, ‘मैडी सर’, ‘मैडी चेट्टा’, और ‘मैडी अन्ना’ जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है।
- अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले माधवन का सपना था कि वह आर्मी में करियर बनाएं। एनसीसी में अव्वल रहने के कारण उन्हें नेवी और एयर फोर्स की ट्रेनिंग का मौका मिला, लेकिन उम्र से छह महीने बड़े होने की वजह से उनका एडमिशन नहीं हो पाया।
- आर. माधवन हमेशा से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट थे। 1988 में उन्हें अपने स्कूल का सांस्कृतिक प्रतिनिधि बनकर कनाडा जाने का मौका मिला था।
- अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद माधवन ने कोल्हापुर में एक टीचर के रूप में काम किया और मुंबई के ‘केसी कॉलेज’ से ‘पब्लिक स्पीकिंग’ में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
- फिल्मों में आने से पहले माधवन ने ‘बनेगी अपनी बात’, ‘तोल मोल के बोल’, और ‘घर जमाई’ जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया। उनकी पहली फिल्म ‘इस रात की सुबह नहीं’ थी।
- 1996 में माधवन ने अपना पोर्टफोलियो एक मॉडलिंग एजेंसी में जमा किया। उनके क्यूट लुक और इंप्रेसिव पर्सनालिटी की वजह से उन्हें विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे।
- 1996 में उन्होंने चन्दन पाउडर के विज्ञापन में काम किया और फिर मणि रत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ के लिए ऑडिशन दिया। हालांकि, उन्हें इस फिल्म में काम नहीं मिला, लेकिन बाद में उन्होंने मणि रत्नम के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘गुरु’ भी शामिल है।
- एक्टिंग के अलावा आर. माधवन को स्पोर्ट्स का भी बहुत शौक है। उन्हें स्कीइंग और गोल्फ खेलना बहुत पसंद है। माधवन बहुत उच्च स्तर का गोल्फ खेलते हैं और बाइकिंग के भी शौकीन हैं।
- माधवन ने सरिता बिर्जे से शादी की है। वे सरिता के पर्सनालिटी डेवेलपमेंट क्लास के मेंटोर थे। बाद में सरिता को एयरहोस्टेस की नौकरी मिल गई और 1999 में दोनों ने शादी कर ली।
- माधवन कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चों के साथ ऐसी जगहों पर घूमना पसंद है, जहां की भाषा वे नहीं जानते हों।