पीयूके कोड क्या होता है? दोस्तों, आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे है की यदि किसी ग़लती की वजह से आपका सिम लॉक हो गया है, तो इसे कैसे हटाएं? आप सभी का हिंदीआस्त्र पर बहुत बहुत स्वागत है।
तो, इस पोस्ट में हम आपको Jio, Airtel और BSNL के सिम को PUK Code की मदद से कैसे खोला जाता है, इसके बारे में हम पूरी और सही जानकारी देंगे।
यदि आप भी अपने सिम कार्ड पीयूके कोड की हेल्प से खोलना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपकी पूरी मदद करेगी। कई लोगों ने हमसे मैसेज के जरिए पूछा था, ‘Airtel PUK Code kaise khole’, ‘Block sim ko unblock kaise kare’, ‘Sim lock ko kaise hataye’ आदि। आज हम इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।
पीयूके कोड (PUK Code) क्या होता है?
दोस्तों, बहुत से लोगों को मालूम होगा कि पीयूके कोड क्या होता है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें ये नहीं मालूम होगा कि पीयूके क्या होता है? इसका फुलफ़ॉर्म Personal Unlocking Key (PUK) होता है।
यह एक तरह का security key होता है जो सिम का गलत उपयोग होने से बचाता है। हम में से कई लोग अपने नंबर में कोड लगा कर रखते हैं ताकि किसी अनजान हाथों में पड़ने के बाद हमारे सिम का दुरुपयोग ना हो पाए।
लेकिन बहुत से लोग कोड लगा कर भूल जाते हैं और फिर सिम का लॉक खोलने के लिए बार-बार गलत कोड डालने लगते हैं, जिसके कारण sim block हो जाती है। और जब एक बार सिम लॉक हो गई है, तो हम भी इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं, जब तक कि इसका PUK लॉक खुल ना जाए।
किसी भी सिम का पीयूके कोड कैसे पता करें?
आप को उपर यह तो पता चल ही गया होगा, की सिम को सुरक्षित रखने के लिए सिम मे पीयूके कोड लगा कर रखा जाता हैं।
परन्तु कई बार हम यह कोड लगा कर भूल जाते है। और फिर जब हम मोबाइल को रिबूट (बंद कर के चालू करना) करते है तो हमसे पुक कोड माँगा जाता है लेकिन भूल जाने की वजह से हम गलत कोड डाल देते है।
यदि हम तीन बार से ज्यादा गलत कोड डालते है तो हमारा mobile ka sim lock हो जाता हैं। यदि आप के साथ भी ऐसा हुआ है और आप का sim block हो गया है। तो आप को घबराने की जरुरत नहीं है। हम आप को आज दो तरीके बताने जा रहे है। जिस की मदद से आप सिम को अनलॉक कर सकते हैं।
सिम का पीयूके कोड पता करने का तरीका
हम सिम का पीयूके कोड दो तरीके से पता कर सकते हैं।
- सिम कार्ड के पैकेट से
- कस्टमर केयर को कॉल कर के
सिम कार्ड के पैकेट से पीयूके कोड कैसे पता करें?
जब भी हम बाज़ार से कोई नया सिम खरीद के लाते हैं। तो यह एक पैकेट के साथ हमें मिलता हैं। इस पैकेट मे सिम कार्ड की पूरी डिटेल मिलती है जैसे की मोबाइल नंबर, सिम कार्ड का सीरियल नंबर और पीयूके कोड नंबर आदि। हम इस पैकेट पर देख कर पीयूके कोड का पता कर सकते है। यह इस पर लिखा हुआ होता हैं।
यदि आप ने यह पैकेट संभाल कर रखा हुआ है। तो आप को इस मे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। और आप अपने sim का PUK code unlock कर सकते हैं।
But हम मे से अधिकत्तर लोग अपना सिम का पैक फेक देते है। या फिर यह गुम हो जाता है। इस लिए इस मेथड से सिर्फ वो लोग ही पुक कोड का पता लगा सकते हैं। जिन्होंने सिम का पैकेट संभाल कर रखा हैं।
कस्टमर केयर को कॉल कर के पीयूके कोड कैसे पता करें?
यदि हमें पैकेट नहीं मिल रहा है, या फिर गुम हो गया है। तो हम सिर्फ कस्टमर केयर मे कॉल कर के ही sim का PUK code पता कर सकते हैं।
हम को जिस मोबाइल नंबर का पुक कोड जानना हैं। तो हमें उसी कम्पनी की किसी दूसरी sim से customer care को call करना हैं। इस के लिए आप अपनी फैमिली के नंबर या फिर अपने फ्रेंड का मोबाइल नंबर भी यूज़ किया जा सकता हैं।
But यहाँ पर आपको ध्यान देना है, की कस्टमर केयर को कॉल करने से पहले आप को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे की :
- सिम जिस के नाम पर है उसका आप को नाम पता होना चाहिए।
- और उस व्यक्ति की डेट ऑफ़ बर्थ।
- सिम लेते समय आपने जो एड्रेस दिया था वो ही एड्रेस आपसे कस्टमर केयर पूछेगा।
अब चलिए निचे आप को हम सभी कम्पनी के कस्टमर केयर के बारे मे आप को बता देते हैं। ताकि आप अपनी सिम का puk code पता कर सके।
जिओ सिम का पीयूके कोड कैसे पता करें?
- जिओ सिम का पीयूके कोड पता करने के लिए आप को किसी भी जिओ नंबर से 198 या फिर 18008899999 पर कॉल करना होगा।
- जैसे ही आप का कॉल लग जायेगा तब उस के बाद आप को अपनी भाषा का चयन करना है।
- इस के बाद आप को कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का आप्शन का सेलेक्ट करना हैं।
- अब आप को अपने जिस सिम का कोड पता करना है। उस का नंबर और अपना नाम अधिकारी को बता दें।
- इस के बाद कस्टमर केयर अधिकारी आप से कुछ जानकारी पूछेगा जैसे की नाम, बर्थ डेट और एड्रेस इत्यादि।
- आप के द्वारा दी गई सभी जानकारी सही पाए जाने पर आप को पीयूके कोड दे दिया जायेगा जो की चार अंको का होगा।
- अब आप इस कोड को अपने सिम मे इंटर कर दे। इस से आप का sim card unlock हो जायेगा।
एयरटेल सिम का पीयूके कोड कैसे पता करें?
- एयरटेल सिम का पीयूके कोड पता करने के लिए आप को कस्टमर केयर के नंबर 198 या फिर 121 पर कॉल करना होगा।
- कॉल लगने के बाद आप को जिस भाषा मे बात करना है, उस भाषा को सेलेक्ट करना हैं।
- अब आप जिस नंबर के सिम का पुक कोड पता करना चाहते है। उस नंबर को उन्हें बता दें।
- अब सिम को unlock करने के लिए आप से कुछ जानकारी मागी जाएगी। जानकारी देने के बाद आप को पीयूके कोड दे दिया जायेगा।
- इससे आप सिम को अनलॉक कर सकते हैं।
बीएसएनएल सिम का पीयूके कोड कैसे पता करें?
- BSNL sim का पीयूके कोड पता करने के लिए 198 या 1503 पर किसी भी बीएसएनएल नंबर से कॉल करें।
- जब आप का कॉल कनेक्ट हो जाये तब आप केयर अधिकारी से बात करने के आप्शन को सेलेक्ट कर लें।
- अब आप उस अधिकारी को सिम लॉक होने की बात बता दें।
- अब इस के बाद सिम से सम्बंधित डिटेल मागेगा। आप पूरी जानकारी सही सही दे दें।
- आप की दी हुई डिटेल की वेरीफाई करने के बाद आप को सिम का कोड बता दिया जायेगा।
आज अपने क्या सीखा
दोस्तों, आप आर्टिकल को पूरा पढ़ कर यह तो समझ ही गए होंगे कि किसी भी sim का पीयूके कोड बहुत आसानी से पता कर सकते हैं। अगर आपका भी mobile में PUK code lock (सिम लॉक) हो गया है, तो आप ऊपर दिए गए तरीके से कोड पता कर सकते हैं। लेकिन कस्टमर केयर को कॉल करने से पहले आप अपनी सारी डिटेल्स को याद कर लें। जैसे कि सिम किसके नाम पर है, उसमें में कौन सा एड्रेस दिया हुआ आदि आदि।
तो दोस्तों, यह पोस्ट आपको कैसी लगी है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। धन्यवाद!
हम यहां प्रकाशित सभी सामग्री की सटीकता को सत्यापित करने की पूरी कोशिश करते हैं। यदि आपको कोई त्रुटि दिखती है, तो बेझिझक संपर्क करें और हमें हमारी गलती बताएं!
I’m no longer sure where you’re getting your info,
but great topic. I needs to spend a while studying much more or understanding more.
Thanks for excellent info I was searching for this information for my mission.