स्वतंत्र दिवस के बारे में 10 पंक्तियाँ | 10 Lines on Independence Day in Hindi & English

10 Lines on Independence Day: हमारे भारतवर्ष को यू ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता। हमारे भारत देश ने इस पूरी दुनिया को इतना कुछ दिया है, जिसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नहीं है। पर शायद हर किसी को ये मदद रास नहीं आई, कुछ लोगो की लालच इतनी होती है, की जितना भी मिल जाए उन्हें कम ही लगता है।

इन्हीं में से कुछ लोग थे अंग्रेज़, जो भारत तो व्यापर करने के बहाने आए थे, किन्तु धीरे-धीरे हमारे शांतिप्रिय देश को एक गुलाम बना दिया। पर वो कहते है न, भगवान के घर में देर है पर अंधेर नहीं। लगभग 200 वर्ष चले कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार इन अंग्रेजो को हार मानना ही पड़ा और 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश एक स्वतंत्र देश बन गया।

आज के इस लेख (10 Lines on Independence Day in Hindi) में हम आपको स्वतंत्र दिवस से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ देने वाले है। तो दोस्तों, बिना समय व्यर्थ करे, चलिए आरम्भ करते है।

10 Lines on Independence Day in Hindi

  1. हमारे भारत देश को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी।
  2. हर वर्ष 15 अगस्त को हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।
  3. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासी राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाते है।
  4. स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते है।
  5. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों, कॉलेज तथा अन्य संस्थानों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
  6. स्वतंत्रता दिवस पर हमारे देश को आज़ादी दिलाने वाले वीर शहीदों को याद किया जाता है।
  7. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और जल सेना) द्वारा परेड निकाली जाती है।
  8. 15 अगस्त 1947 को देश को आज़ादी मिलने के बाद, हमारा देश दो हिस्सों भारत और पाकिस्तान में विभाजित हो गया।
  9. स्वतंत्रता दिवस पर देश भर के सारे सरकारी और गैर सरकारी संस्थान अवकाश पर होते है।
  10. हमारे देश के सारे लोग धर्म, जाति और सारे भेद-भाव भुलाकर एक साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाते है।

5 Lines on Independence Day in Hindi

  1. 15 अगस्त 1947 को हमारा भारतवर्ष देश अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी के बाद आज़ाद हुआ था।
  2. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासी एक दुसरे को जलेबी खिला कर मुँह मीठा करते है।
  3. स्कूल और कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशप्रेम से जुड़े निबंधकविता तथा अभिनय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
  4. स्वतंत्रता दिवस को केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में रह रहे, लाखों हिन्दुस्तानी भी बड़े धूम धाम से मनाते है।
  5. इस दिन न्यूज़ चैनल्स से लेकर फ़िल्मी चैनल्स हर जगह सिर्फ देश भक्ति से जुड़ी खबरे और फिल्मे देखने को मिलती है।

Few Lines on Independence Day in Hindi

  1. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुत सारे राज्यों में लोग पतंग उड़ा कर भी ख़ुशी मनाते है।
  2. इस दिन छोटे बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर अपने दोस्तों के साथ पास के पार्क में भ्रमण करते है।
  3. गरीबों से लेकर अमीरों तक हर कोई ये त्यौहार मिलजुलकर एक सामान मनाता है।
  4. स्वतंत्रता दिवस पर जय हिंदभारत माता की जयन्दे मातरम् जैसे नारे पुरे देश में गूंज उठते है।
  5. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 21 तोपों की सलामी दी जाती है।
  6. दूरदर्शन टीवी पर पुरे परेड के कार्यक्रम को दिखाया जाता है।
  7. पूरी दुनिया इस दिन को भारत दिवस के रूप में देखती है।
  8. यह भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है, जिसे हिन्दू, मुस्लिम, इसाई हर धर्म के लोग एक साथ मिलकर मनाते है।
  9. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड में देश के मिसाइल जैस अग्निब्रह्मोस इत्यादि को भी शामिल किया जाता है।
  10. हर राज्य के मुख्यमंत्री भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के राजधानी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित करते है।
  11. देश की आज़ादी के बाद पहली बार देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने देश की राजधानी नई दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया था।

10 Lines on Independence Day in English

10 Lines on Independence Day
स्वतंत्र दिवस के बारे में 10 पंक्तियाँ
  1. Our Motherland India got independence on 15th August 1947.
  2. Independence Day is celebrated with great joy in our country every year on 15th August.
  3. On the occasion of Independence Day, the citizens of India sing the national anthem and national song.
  4. On Independence Day, the Prime Minister of the country hoists the tricolor at the Red Fort.
  5. On Independence Day, flag hoisting programs are organized in schools, colleges and other institutions.
  6. On the occasion of Independence Day, the brave martyrs who gave freedom to our country are remembered.
  7. On Independence Day, a parade is taken out by the three armies (Army, Air Force and Navy).
  8. After the independence, our country was divided into two parts India and Pakistan.
  9. On Independence Day, all government and non-government organizations across the country are on holiday.
  10. All the people of our country celebrates independence day irrespective of their caste, race gender and religion.

5 Lines on Independence Day in English

  1. On 15 August 1947, India became independent after 200 years of slavery of the British.
  2. On the occasion of Independence Day, the countrymen sweeten their mouths by feeding each other Jalebi (An Indian Sweet).
  3. On the Independence day, schools and colleges organizes various programs and competition related to patriotism.
  4. Independence Day is celebrated not only in the country but also by millions of Indians living abroad.
  5. On this day, from news channels to film channels, only news and films related to patriotism are seen everywhere.

Few Lines on Independence Day in English

  1. On this day, small children take tricolor in their hands and visit the nearby park with their friends.
  2. From the poor to the rich, everyone celebrates this festival together.
  3. On Independence Day, slogans like Jai HindBharat Mata ki JaiVande Mataram echo throughout the country.
  4. 21-gun salute is given on the occasion of Independence Day.
  5. The entire parade program is shown on Doordarshan TV.
  6. The whole world observes this day as India Day.
  7. This festival is celebrated by every Indian irrespective of their case, gender, race and religion.
  8. On the occasion of Independence Day, the country’s missiles like AgniBrahmos etc. are also included in the parade.
  9. The Chief Minister of every state also organizes flag hoisting program in the state capital on the occasion of Independence Day.
  10. For the first time after the country’s independence, the country’s first Prime Minister Jawaharlal Nehru hoisted the tricolor flag at the Red Fort.

आपके सवाल हमारे जवाब

स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया जाता है?

स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है।

भारत को स्वतंत्रता कब मिली?

भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली।

भारत कितने सालों तक गुलाम बना रहा?

भारत 200 सालो तक अंग्रेजों का गुलाम बना रहा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तिरंगा झंडा किसके द्वारा फ़हराया जाता है?

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तिरंगा देश के प्रधानमंत्री द्वारा फहराया जाता है।

आज आपने क्या सिखा?

10 Lines on Independence Day
स्वतंत्र दिवस के बारे में 10 पंक्तियाँ

मुझे उम्मीद है की आज का ये लेख (10 Lines on Independence Day in Hindi) पढ़ने के बाद आपको स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

देश की आज़ादी के लिए न जाने ही कितने ही वीरों ने अपने जान को न्योछावर कर दिया। अब ये जिम्मेदारी हम सभी की है, की हम फिर कभी हमारी भारत माता को किसी का गुलाम ना बनने दें। और सदैव ये सोने की चिड़िया अपने पंख फेला खुले आसमान में उड़ती रहे।

तो दोस्तों, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। मैं मिलता हूँ, आपसे ऐसे ही किसी और मजेदार लेख के साथ तब तक के लिए जहा भी रहे कुछ नया और अनोखा सीखते रहे।

Share your love
अभिषेक प्रताप सिंह

अभिषेक प्रताप सिंह

राम-राम सभी को मेरा नाम अभिषेक प्रताप सिंह हैं, मैं मध्य प्रदेश का रहना वाला हूँ। हिन्दीअस्त्र पर मेरी भूमिका आप सभी तक ज्ञानवान और मजेदार आर्टिकल पहुंचाना है, ताकि आपको हर दिन नई जानकारी प्राप्त हो सके।

Articles: 111

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *