BCA क्या है और कैसे करे? BCA का फुल फॉर्म क्या है?

BCA क्या है और कैसे करे? दोस्तों अगर आप भी एक स्टूडेंट है और BCA करने का सोच रहे है या फिर BCA के बारे में जानना चाहते है, ताकि आप ये तय कर पाए की आपको BCA करना चाहिए या नही करना चाहिए तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आए है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको BCA से जुडी हर छोटी से बड़ी जानकारी देने वाले है जैसे की BCA क्या होता है (What is BCA in Hindi), BCA का फुल फॉर्म क्या है, BCA कैसे करेBCA करने के बाद क्या करे तथा आने वाले सालों में BCA का क्या स्कोप है इत्यादि।

इसके साथ ही साथ मैं इसमें अपना पर्सनल ओपिनियन भी देने वाला हू की आपको BCA क्यों करना चाहिए और किस केस (case) में नही करना चाहिए। क्योंकि मैंने खुद भी BCA की ही पढाई कर रखी है इसलिए में आपको इसके लाभ और हानि अच्छे से बता पाऊंगा। तो दोस्तों बिना समय बर्बाद करे चलिए जानते है की आखिर बीसीए क्या है? 

BCA क्या है? | What is BCA in Hindi?)

BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसका Full Form बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor in Computer Application) होता है। ये ३ साल तक चलने वाला एक टेक्निकल कोर्स होता है जिसमे आपको Computer Application और Computer Science के बारे में लगभग सब कुछ पढ़ाया जाता है।

ये कोर्स आपको 12वी के बाद करना होता है और इसे आप प्राइवेट या गवर्नमेंट दोनों ही कॉलेज से कर सकते हैं। आप ये कोर्स Distance learning Institute जैसे की IGNOU, NOU से भी कर सकते है।

ये कोर्स पूरा करने के बाद आपको काफी चीजों के बारे में पता चल जाता है और आपके अंदर काफी skills भी आ जाते है जैसे की Web Development, App Development आदि।

ये कोर्स मुख्य तौर वो लोग करते है जिनको की आगे जाकर IT Companies में काम करने की इच्छा होती है। इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर से जुड़ी काफी चीजों का ज्ञान हो जाता है जैसे की सॉफ्टवेयर कैसे बनते है, सॉफ्टवेयर कैसे काम करते है जिसकी मदद से आप खुद भी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते है और किसी भी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर / इंजीनियर की पोस्ट पर काम कर सकते है।

BCA कैसे करे? | BCA Kaise Kare in Hindi?

BCA करने के लिए आपको पहले 10वीं और 12वीं की पढाई पूरी करनी होती है। अगर आपने 11वीं और 12वीं में साइंस या मैथ्स लेकर पढ़ा है तो आपको इससे काफी ज्यादा हेल्प मिल जाएगी जिससे की आप BCA की पढाई बहुत ही आसानी से समझ पाएंगे।

आप किसी भी स्ट्रीम से पढाई करने पर BCA कर सकते है पर कुछ प्राइवेट कॉलेज वाले सिर्फ साइंस बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स को ही एडमिशन देते हैं। बहुत सारे गवर्नमेंट और ओपन यूनिवर्सिटी वाले आपका डायरेक्ट एडमिशन ले लेते है पर दूसरी तरफ बहुत सारे बड़े बड़े प्राइवेट कॉलेज वाले पहले आपका एंट्रेंस एग्जाम लेते है। उस एग्जाम में पास होने के बाद ही आपको उस कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

यहाँ पर मैं एक चीज़ ऐड करना चाहता हु की ऐसे बहुत सारे लोग है जो की बोलते है की डिस्टेंस से BCA करने का कोई फायदा नही होता पर मैंने ऐसे बहुत सारे लोग देखे है जिन्होंने ओपन एजुकेशन से BCA कर के ही बड़े बड़े MNCs काम कर रहे है।

इसलिए इससे फर्क नही पड़ता की आप प्राइवेट से पढ़ रहे हो या गवर्नमेंट या फिर ओपन यूनिवर्सिटी से आपको तीनों में एक समान ही अवसर मिलेंगे। ये आपके स्किल्स पर डिपेंड करता है की आप इसका कितना फायदा उठा पाते है।

BCA करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए?

BCA कोर्स को करने लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करनी पड़ती है। वैसे तो BCA के लिए कोई भी स्ट्रीम का स्टूडेंट अप्लाई कर सकता है पर बहुत सारे कॉलेज सिर्फ साइंस वालो स्टूडेंट्स को ही लेते हैं।

पर ऐसे बहुत सारे कॉलेज भी है जो आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के बच्चों को भी लेते हैं। इसलिए ये चीज़ कॉलेज पर निर्भर करती है अगर में आसान शब्दों में कहूं तो आपको BCA करने के लिए 12वीं अच्छे परसेंटेज से पास होना होगा तब ही आप BCA में एडमिशन के लिए अप्लाई कर पायेंग।

चुकी BCA की पढाई में Maths भी पढ़ाया जाता है इसलिए अगर आपके 12वीं में मैथ्स लेकर पढ़ा है तो BCA की पढाई आपके लिए थोड़ी आसान हो जाएगी।

BCA की फीस कितनी होती?

दोस्तों अभी तक आप ये तो जान गये होंगे की BCA क्या है? और BCA कैसे करे? अब हम BCA की फीस के बारे में बात करने वाले है। BCA की फीस प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में काफी अलग अलग होती है।

BCA की फीस प्राइवेट कॉलेजों में काफी ज्यादा होती है। ये इस बात पर depend करता है की आप किस जगह से BCA कर रहे है, जितनी बड़ी कॉलेज होगी उतना ही ज्यादा फीस होगा। अगर हम BCA के average फीस की बात करे तो 30 – 7० हज़ार प्रति साल रहता है। ये नंबर उपर नीचे होते रहता है इसलिए आप इसके लिए कॉलेज वालो से डायरेक्ट बात कर के पूछ सकते है।

गवर्नमेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले काफी कम होती है इसलिए यदि आपकी कोई financial प्रॉब्लम है तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से BCA कर सकते है। गवर्नमेंट कॉलेज से BCA करने के बाद भी आपको वो सारे अवसर मिलेगी जो की किसी प्राइवेट कॉलेज से करने के बाद मिलती है।

BCA में कौन- कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं?

BCA में आपको कंप्यूटर से जुड़ी सारे मेजर सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है जिससे की आपको कंप्यूटर की अच्छी-खासी Knowledge हो जाए और आप कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बना पाए। कुछ प्रमुख विषय के नाम नीचे दिए गए है:

  • C Programming
  • System Analysis and Design
  • Computer Fundamentals
  • Organizational Behaviour
  • Visual Basic
  • Mathematics
  • Networking

BCA करने के लिए Best Institutes

  • द ऑक्सफ़ोर्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरु – (The Oxford Institute Of Science, Bengaluru)
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली – (Indira Gandhi National Open University, Delhi)
  • नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना – (Nalanda Open University, Patna)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, मुंबई – (National Institute Of Management, Mumbai)
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर – (Devi Ahilya University, Indore)
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली – (Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi)
  • अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली – (Ambedkar institute of Technology, Delhi)
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, महाराष्ट्र – (Symbiosis Institute Of Computer Studies And Research)
  • SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई – (SRM Institute of Science and Technology, Chennai)
  • महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली – (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University, Bareli)
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी – (Lucknow University)
  • प्रेसिडेंसी कॉलेज, बैंगलोर – (Presidency College, Bengaluru)
  • टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता – (Techno India University, Kolkata)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी एंड स्टडीज, देहरादून – (University of Petroleum Energy and Studies, Dehradun)
  • DAV कॉलेज, चंडीगड़
  • गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ – (Guru Ghasidas University, Chattisgarh)
  • गुरुकुल कांगरी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार – (Gurukul kangri University, Haridwar)
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर – (Guru Nanak Dev University, Amritsar)
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी – (Allahabad University)
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल – (Makhanlal Chaturvedi University, Bhopal)
  • महाराजा शिवाजी यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा – (Maharaja Shivajirao University of Baroda)
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर – (Devi Ahilya University, Indore)
  • जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, अहमदाबाद – (Xavier’s Institute of Computer Application, Ahmedabad)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई – (National Institute of Management, Mumbai)
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर – (Chatrapati Shivaji University, Kanpur)
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई – (Madras Christain College, Chennai)
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी – (Bundelkhand University, Jhansi)
  • जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली – (Jagran Institute of Management, Delhi)

BCA में आपको क्या सिखाया जाता है?

  • BCA में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है।
  • BCA में आपको software बनाना सिखाया जाता है।
  • BCA में आपको वेबसाइट डिज़ाइन और develop करना सिखाया जाता है।
  • BCA में आपको App डेवलपमेंट सिखाया जाता है।
  • BCA में आपको नेटवर्किंग के बारे में भी सिखाया जाता है।

BCA करने के बाद क्या करे?

BCA करने के बाद यदि आप और आगे पढ़ना चाहते है तो आप या तो MBA (Master of Business Administrative) कर सकते है या फिर MCA (Master of Computer Application) कर सकते है । ये दोनों पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होती है और इनका महत्व बहुत ही ज्यादा होता है।

MCA या MBA करने के बाद आप और भी ऊंचे पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है जो की आपके करियर के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होगी।

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज किस पोस्ट पढ़ने के बाद आपको ये क्लियर हो गया होगा की आपको BCA करना है या नही। आज की पोस्ट में हमने जाना की BCA क्या होता है, बीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है, BCA कैसे करे और BCA करने के बाद आप अपना करियर किस किस चीज़ में बना सकते है ।

अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कुछ भी जानना हो तो आप हमे कमेंट कर के बताये, हमे आपकी सहायता कर के काफी ख़ुशी मिलेगी।

Share your love
अभिषेक प्रताप सिंह

अभिषेक प्रताप सिंह

राम-राम सभी को मेरा नाम अभिषेक प्रताप सिंह हैं, मैं मध्य प्रदेश का रहना वाला हूँ। हिन्दीअस्त्र पर मेरी भूमिका आप सभी तक ज्ञानवान और मजेदार आर्टिकल पहुंचाना है, ताकि आपको हर दिन नई जानकारी प्राप्त हो सके।

Articles: 111

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *