नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय | Neha Kakkar Biography In Hindi

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय: इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नेहा कक्कड़ के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप उनके बचपन, उनकी शिक्षा तथा सम्पूर्ण जीवन परिचय हिंदी में जानेंगे।

हमारे देश में क्रिकेट के बाद अगर किसी चीज़ को सबसे अधिक पसंद किया जाता है, तो वह संगीत है, क्योंकि संगीत एक ऐसा माध्यम है जो इंसान को दूसरे इंसान से जोड़ता है। यही संगीत ही होता है जो हर किसी की भावनाओं को व्यक्त करता है, और यही कारण है कि भारत में इतने प्रसिद्ध गायक हैं।

उन सभी को उनके प्रेमी फैंस से बहुत अधिक प्यार और सहयोग मिलता है, वर्तमान समय में देखा जाए तो हर कोई संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है। परंतु संगीत के क्षेत्र में केवल वे लोग राज करते हैं जिनमें कुछ विशेष प्रतिभा होती है।

नेहा कक्कड़ की संपूर्ण जीवनी

ऐसी ही विशेष प्रतिभा वाली धनी गायिका हैं, जो आज प्रत्येक युवा संगीत प्रेमीयों के दिलों पर राज करती हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं हम सभी की चहेती महिला गायिका नेहा कक्कड़ जी की, जिन्होंने वर्तमान समय में अपनी आवाज़ के जादू से हर एक संगीत सुनने वाले को अपना दीवाना बना लिया है।

फिलहाल में नेहा कक्कड़ भारतीय संगीत जगत की एक मानी जाने वाली हस्ती होने के साथ ही साथ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय गायिका हैं।

नेहा कक्कड़ का बचपन

यदि हम नेहा कक्कड़ के बचपन की बात करें, तो आपकी चहेती गायिका नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था। ये बचपन से ही शर्मीली किस्म की लड़की थीं, और इनका सम्पूर्ण बचपन उत्तराखंड की पहाड़ियों और बर्फ से घिरी हुई वादियों के बीच ही बीता है।

इनके माता-पिता का नाम क्रमशः हैं, नीति कक्कड़ तथा ऋषिकेश कक्कड़ है। इसके साथ साथ इनके परिवार में एक भाई तथा एक बहन भी है, जिनके नाम हैं टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़। हम आपको नेहा कक्कड़ के बारे में एक विशेष बात बता दें कि आज नेहा कक्कड़ बेहतरीन गाने गाकर लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

उन्होंने गाने का यह काम मात्र 4 वर्ष की उम्र में ही शुरू कर दिया था। यही कारण है कि वर्तमान में नेहा कक्कड़ अपनी गायन कला में इतनी अधिक पारंगत हैं, चलिए अब हम नेहा कक्कड़ के की शुरुआत, शिक्षा और शुरूआती जीवन के बारे में कुछ जानते हैं।

नेहा कक्कड़ की शिक्षा

चलिए अब हम जानते हैं कि नेहा कक्कड़ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कहाँ की थी और स्कूल में उनके कौन-कौन से पसंदीदा विषय थे। हम आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की थी। उन्होंने दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी।

इसके बाद जब नेहा कक्कड़ ने 11 वीं कक्षा में पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था, तब संगीत के क्षेत्र में उनकी गहरी रूचि थी। इसी कारण उन्होंने उसी समय एक रियलिटी शो में भाग लिया, जिसके बाद नेहा कक्कड़ के पास समय की कमी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख सकी और अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी।

नेहा कक्कड़ करियर

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय
Image Source: twitter/Neha Kakkar

हम आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन के दिनों में ही मात्र 4 वर्ष की उम्र से ही माता रानी के जागरातों में गाने गाना शुरू कर दिया था। हालांकि इसके बाद में नेहा कक्कड़ ने अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ रियलिटी शों में हिस्सा लेना और अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।

हालांकि शुरुआत में नेहा ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो से की थी। लेकिन उनके भीतर गाने की प्रतिभा इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने थोड़े समय तक संघर्ष करने के बाद इन रियलिटी शों के माध्यम से शीर्ष युवा गायिकाओं में अपना नाम दर्ज करा चुकी थी।

नेहा कक्कड़ को “इंडियन आयडल” नामक गाने के एक रियलिटी शो से बड़ी ही लोकप्रियता मिली थी, जिसके बाद से नेहा कक्कड़ ने अपने जीवन में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज ये आलम है कि नेहा कक्कड़ के गाने प्रत्येक युवा संगीत प्रेमियों के जुबां पर सुनने को मिल जाते हैं। वर्तमान में नेहा कक्कड़ हमारे देश के शीर्ष गायिकाओं में शुमार हैं।

उन्होंने अपनी प्रतिभा से आज संगीत जगत में अपनी अलग ही पहचान बना ली है, यदि हम फिलहाल की बात करें तब वो एक प्रसिद्ध गायिका होने के साथ-साथ एक बेहद ही फेमस पब्लिक पर्सनालिटी भी हैं। चलिए अब हम बात करते हैं नेहा कक्कड़ के द्वारा गाए गए कुछ प्रसिद्ध गानों की, जिनकी वजह से वो युवा संगीत प्रेमियों के बीच इतनी अधिक प्रसिद्ध हैं।

नेहा कक्कड़ के कुछ प्रसिद्ध गाने

  • साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ में नेहा कक्कड़ ने “सुनी सुनी सड़कों में तेरा इंतजार करूं” यह गाना गाया था, जिसके बाद से उन्हें बहुत ज्यादा शोहरत मिली।
  • इसके साथ उन्होंने साल 2014 में “लंदन ठुमकदा” गाना भी गाया था, जो और भी फेमस हुआ था।
  • इसके बाद साल 2015 में फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ का गाना ‘आओ राजा’ गाया था, जो युवाओं में काफी लोकप्रिय हुआ था।
  • इसके बाद साल 2016 में उन्होंने “लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल” तथा इसके साथ “सनम रे सनम रे” गाना गाया था, जिनको आज भी लोग गुनगुनाते हुए सुनते हैं।

अवार्ड्स और उपलब्धिया

उन्होंने अपनी गायन की प्रतिभा से हर बार लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है, उन्होंने अपनी गायन से वर्तमान में सबसे अधिक युवा संगीत प्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया है। यही कारण है कि नेहा कक्कड़ एकमात्र ऐसी सिंगर हैं जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

उनकी प्रतिभा के दम पर उन्हें कई सम्मान और पुरस्कार मिले हैं।

अपनी सिंगिंग की प्रतिभा से कई फिल्मों के लिए उन्हें फेयर अवार्ड से नवाजा गया है। नेहा कक्कड़ को साल 2017 में Zee Rishtey Award के साथ-साथ, साल 2018 और 2020 में Zee Cine Award और Mirchi Music Award से सम्मानित किया गया है। हालांकि नेहा कक्कड़ की प्रतिभा इन सभी पुरस्कारों से कई ऊँचे हैं, जो संगीत प्रेमियों के लिए उनके प्यार के रूप में दिखते हैं।

नेहा कक्कर की कूल संपत्ति ( Neha Kakkar Net Worth )

यदि हम नेहा कक्कर की कुल संपत्ति के बारे में बात करें, तो नेहा कक्कर की कुल संपत्ति आंकड़ों के अनुसार लगभग 5 करोड़ से अधिक है। लेकिन वास्तविकता में, नेहा कक्कर ने अपनी गायन से लोगों के दिलों में जो असली संपत्ति कमाई है, वह इस संपत्ति के आगे बहुत फीकी पड़ जाती है।

नेहा कक्कड़ निजी जीवन

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय
Image Source: twitter/Neha Kakkar

हम आपको बता दें कि उन्होंने साल 2020 में Rohanpreet Singh से शादी की है, जो की प्रसिद्ध इंडियन प्लेबैक गायक है। उनका जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था, वर्तमान में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह दोनों अपनी कला के माध्यम से संगीत की दुनिया में अपना योगदान निरंतर रूप से दे रहे हैं। हम आशा करते हैं कि इन दोनों की जिंदगी इसी तरह खुशहाल रहे और ये अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों पर हमेशा राज करें।

निष्कर्ष – नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

वर्तमान समय में नेहा कक्कड़ भारतीय संगीत जगत की सबसे चहेती और प्रसिद्ध गायिका हैं। उन्होंने अभी तक बहुत सारी फिल्मों में अपने गानों से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। हम आशा करते हैं कि ये आगे वाले समय में हम सभी संगीत प्रेमियों को अपने गानों से अपना दीवाना बनाती रहें।

इसी के साथ हमें पूरी उम्मीद है कि आपको नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय के ऊपर यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया है। दोस्तों, यदि आपको नेहा कक्कड़ की बायोग्राफी पढ़कर अच्छा लगा तो कृपया, इस आर्टिकल “Neha Kakkar Biography In Hindi” को अपने दोस्तों और नेहा कक्कड़ के गानों को पसंद करने वाले करीबियों के साथ अवश्य ही साझा करें।

Share your love
अभिषेक प्रताप सिंह

अभिषेक प्रताप सिंह

राम-राम सभी को मेरा नाम अभिषेक प्रताप सिंह हैं, मैं मध्य प्रदेश का रहना वाला हूँ। हिन्दीअस्त्र पर मेरी भूमिका आप सभी तक ज्ञानवान और मजेदार आर्टिकल पहुंचाना है, ताकि आपको हर दिन नई जानकारी प्राप्त हो सके।

Articles: 111

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *