बॉलीबुड के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Bollywood in Hindi

आज के पोस्ट में हम बॉलीवुड के बारे में चर्चा करेंगे। मूवीज देखना तो हम सभी को बहुत पसंद होता है। हालांकि, कुछ लोगों को मूवीज देखना अच्छा नहीं लगता। आज हम बॉलीवुड सिनेमा के बारे में कुछ रोचक और दिलचस्प तथ्यों को जानेंगे, जो बहुत कम लोगों को पता होगा। आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी। तो चलिए, शुरू करते हैं।

  • Kisan Kanya भारत की पहली कलर फिल्म थी जो की 1937 में रिलीज़ की गई थी। मोती बी गिडवानी द्वारा निर्देशित और अर्देशिर ईरानी द्वारा निर्मित किया गया।
  • वहीदा रहमान एकमात्र ऐसी हीरोइन जिनोहेने अमिताभ बच्चन के माँ और प्रेमिका दोनों का किरदार निभाया है। जो की बहुत आश्चर्यजनक की बात है।
  • 10 मिलियन डॉलर यानि लगभग 73,47,50,000 इतना नुकसान हर साल बॉलीबुड को उठाना पड़ता है पायरेटेड या कॉपी डीवीडी वीडियो की वजह से आप सोचो कितना नुकसान होता है।Bollywood Facts In Hindi
  • रजनीकांत का स्टाइल तो हम सभी को बहुत पसंद है लेकिन क्या आपको पता है रजनीकांत बॉलीबुड से पहले वो कुली काम करते थे फिर कारपेंटर का कम करने के बाद वो बस कंडक्टर का भी काम किया उसके बाद उनोहोने बॉलीबुड में इंट्री ली उनके सफलता की कहानी बहुत लम्बी है।
  • 1990 के समय तक अमिताभ बच्चन ही एक ऐसे बॉलीबुड हीरो(actor) थे, जिनकी फीस एक करोड़ या उससे ज्यादा थी। जो की सोचने वाली बात है।
  • अमिताभ बच्चन जी समय के बहुत पवंद थे, वो अपनी शूटिंग पर हमेशा समय से पहुँचते है कई बार तो चौकीदार से पहले भी शूटिंग पर पहुँच गए है।
  • “My Dear kuttichathan” ये भारत की पहली 3D फ़िल्म थी जो की मलयालम थी और इसे 1984 में रिलीज़ किया गया था फिर बाद में इसका hindi वर्जन भी आया जिसका नाम “chota chetan” था और इसे 1997 में रिलीज़ किया गया आप लोगो ने भी देखा होगा।
  • रेखा जी जब भी किसी कार्यक्रम में जाती है तो हमेशा डार्क red या चॉकलेटी रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है। आप ने भी देखा होगा अगर नहीं देखा तो जरूर देखें।
  • “कहो न प्यार है” ही बॉलीबुड की ऐसी फिल्म है जिसे सबसे ज्यादा 92 अवार्ड्स मिले है जो को बहुत बड़ी बात है
  • धर्मेंद्र जी जब पहली बार बॉलीबुड में आए तब उनका वेतन केवल 51 रूपया था। जो की बहुत कम था लेकिन धर्मेंद्र जी ने फिर भी काम किया।
  • फिल्म बनाने में भारत का स्थान पहला नंबर है मतलब भारत में सबसे ज्यादा फिल्मे बनाई जाती है, भारत में लगभग 1600 फिल्म हर साल बनाई जाती है सभी भाषा हिंदी, तमिल, मलयालम, भोजपुरी, और इत्यादि को मिलकर।
  • श्री देवी जी ने 13 साल की उम्र में ही रजनीकांत की सौतेली माँ का रोल किया था, फिल्म ‘मोंड्रू मुडिचु’ जो की तमिल में था। Bollywood Facts In Hindi
  • बॉलीबुड की सबसे लम्बी फिल्म मेरा नाम जोकर और LOC है जो की 4 घंटे 15 मिनट यानि 255 मिनट की है और मेरा नाम जोकर एकमात्र ऐसी मूवी है जिसमे 2 interval है।
  • “विवाह” भारत की पहली फिल्म थी जिसे 2006 में इंटरनेट के द्वारा रिलीज़ किया गया, ये फिल्म बहुत ज्यादा पॉपुलर भी हुआ और इसका तमिल वर्जन आया जिसका नाम “parinyam” था।
  • अशोक कुमार फिल्म में आने से पहले 1936 में बॉम्बे टाकीज में प्रियोगसाला सहायक थे।
  • Bhanu Athaiya पहले भारतीय थे,फिल्म “Gandhi” में “Best costume designed” के लिए 1982 में ऑस्कर अवार्ड मिला। जो की गर्व की बात है।
  • भारत की सबसे लम्बी फिल्म Thavamai Thavamirundhu जो की तमिल भाषा में है जिसकी लम्बाई 4 घंटे 35 मिनट है
  • “मुगल-ए-आज़म” एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे तीन भाषा में रिलीज़ करने के लिए सभी दृश्य को तीन बार शूट किया गया। तीन भाषा हिंदी, तमिल और अंग्रेजी।
  • ग़जनी बॉलीबुड की पहेली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का अकड़ा पार किया था।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और लाइक करें। आपका समर्थन हमें और उत्साहित करेगा। धन्यवाद।

Share your love
अभिषेक प्रताप सिंह

अभिषेक प्रताप सिंह

राम-राम सभी को मेरा नाम अभिषेक प्रताप सिंह हैं, मैं मध्य प्रदेश का रहना वाला हूँ। हिन्दीअस्त्र पर मेरी भूमिका आप सभी तक ज्ञानवान और मजेदार आर्टिकल पहुंचाना है, ताकि आपको हर दिन नई जानकारी प्राप्त हो सके।

Articles: 111

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *